कोरिया: गौठान का निर्माण छतीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. छत्तीसगढ़ सरकार गांव में यहां-वहां घूमने वाले मवेशियों के लिए गौठान का निर्माण कर रही है, लेकिन कोरिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जिला प्रशासन और पंचायत के प्रतिनिधि देश की रक्षा के लिए जम्मू में तैनात जवान के बने हुए पक्के मकान को तोड़कर गौठान का निर्माण करने पर अड़े हुए हैं.
मामला मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के छिपछिपी ग्राम पंचायत का है, जहां रहने वाले धर्मजीत सिंह जम्मू कश्मीर के बार्डर की सुरक्षा में सात साल से तैनात हैं. इधर, पालन-पोषण के एवज में जवान के नाना ने छिपछिपी गांव में धर्मजीत सिंह को जमीन दी है, जिसपर धर्मजीत सिंह का परिवार रह रहा है. जमीन का धर्मजीत सिंह के पास सभी दस्तावेज भी हैं. जानकारी के मुताबिक दो साल पहले ही धर्मजीत सिंह को दो एकड़ मिली थी, जिसपर एक पक्का मकान बनाया था, जिसमें अभी धर्मजीत सिंह की पत्नी दीप्ति सिंह रहती है. अब उस घर को तोड़ पंचायत प्रतिनिधि वहां गौठान बनाना चाह रहे हैं.
भाजपा नेता ने गौठान निर्माण पर खड़े किए सवाल