कोरिया: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया है. कोरिया में रामानुज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बैकुंठपुर में सुबह 5 बजे से मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है. मतदान दलों की सुविधा की सभी व्यवस्था जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से की गई है. जिले में 306 मतदान दलों को रवाना किया गया है. सभी के लिए नाश्ता-पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
मतदान दलों को किया गया रवाना:दरअसल, बैकुंठपुर विधानसभा के लिए 228 और भरतपुर-सोनहत विधानसभा के लिए 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गुरुवार सुबह 5 बजे से मतदान दलों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया है. स्वास्थ्य, सड़क दुर्घटना और आपात स्थिति को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह अलर्ट हैं. उन्होंने इसके लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, स्टॉफ, नर्स, पर्याप्त मात्रा में दवाई, जांच, उपचार और एम्बुलेंस की सुविधा मुहैया कराई है. बैकुंठपुर और सोनहत विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शेड और शौचालय की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों में बुजुर्ग, बीमार, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था भी की गई है. मतदान केन्द्रों में रैम्प भी बनाया गया है.