कोरियाःपिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी (Price of petrol and diesel) से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही सार्वजनिक परिवहन पर भी मंहगाई का बोझ बढ़ा है. इधर, ईंधन तेलों की कीमतों ने लोंगों की कमर तोड़ रखी है. हालांकि केन्द्र सरकार (Central government)की ओर से फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल में वैट कम किए जाने से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन इस राहत में भी सियासत हावी हो रही है.
22 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया, पढ़ें सबसे ज्यादा कहां घटे दाम
एक राज्य से दूसरे राज्य पेट्रोल भरवाने जा रहे लोग
बता दें कि बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के हालात ये हैं कि जिले मेें पेट्रोल 104.89 पैसे प्रति लीटर है, तो वहीं, डीजल के दाम 96.04 पैसे प्रति लीटर हो गया है. बीते एक माह से फिर से दामों में लगातार इजाफा होने से आमजनमानस परेशान थे, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली के दिन आम लोगों को राहत देते हुए दाम में कटौती है. दरअसल, केंन्द्र सरकार के द्वारा वैट टैक्स (VAT tax)में कमी करने के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले में पेट्रोल 110.27 रुपये, डीजल 93.58 रुपए है. वहीं कोरिया (Koriya) जिले में पेट्रोल 103 रूपए, डीजल 94.93 रूपए बताए जा रहे हैं. यही कारण है कि लोग एक राज्य से दूसरे राज्य पेट्रोल डीजल (Petrol desol) भरवाने जाने को मजबूर हैं.