कोरिया :कोरिया जिले का झुमका डैम अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी कई बार अपने कोरिया दौरे में झुमका डैम और पर्यटन केंद्र की तारीफ की थी.लेकिन जितना सुंदर ये पर्यटन स्थल था,उतनी ही अनदेखी अब इसकी होने लगी है. झुमका बांध में पर्यटन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन डेढ़ करोड़ से अधिक राशि खर्च कर चुका है.वहीं क्षेत्र की लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने कुछ महीने पहले झुमका को पर्यटन नक्शे में शामिल करने की घोषणा की थी. लेकिन झुमका डैम के हालात बद से बदतर होने लगे हैं.
फिश एक्वेरियम का पानी बदबूदार, टूटा कोरिया का सिंबल :प्रशासनिक अनदेखी से यहां फिश एक्वेरियम का पानी महीनों से नहीं बदला गया है.पानी बदबूदार हो चुका है.साथ ही साथ काई की मोटी परत जम चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही से यहां असामाजिक तत्वों ने आई लव कोरिया का सिंबल को तोड़ दिया है. झुमका के तट और पानी में हर जगह गंदगी का आलम है.
छुट्टी वाले दिन जुटती है भीड़ :हल्की ठंड के बीच पिकनिक सीजन की शुरुआत हो जाती है. साल के अंतिम महीने काे एंजॉय करने के लिए आसपास के पिकनिक स्पॉट पहुंचते हैं. बैकुंठपुर के झुमका डैम में भी हर रविवार को लोगों की भीड़ रहती है. आंवला नवमीं पर भी यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. बावजूद प्रशासनिक अनदेखी से यहां सफाई और देखरेख व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है. यहां घूमने आए युवाओं का कहना है कि झुमका बोट क्लब में अब पहले की तरह लोगों की खास भीड़ नहीं हो रही है. यहां पहुंचने वालों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है. वह भी तब जब कोरबा लोकसभा सांसद ने इसे पर्यटन के नक्शे में शामिल कर पर्यटकों के लिए विकसित करने की बात कही थी.