कोरिया : भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े पर 10 लाख रुपये की राशि हड़पने की कोशिश करने का आरोप लगा है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर यह आरोप एक आदिवासी किसान ने लगाए हैं. अंचल राजवाड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के खास समर्थक हैं. मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया विनय लंगेह को एक पत्र सौंपकर सोनहत तहसील के ग्राम रावत सरई निवासी आनंदी सिंह ने पूरे मामले में धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. Investigation started in case of fraud of lakhs
आवेदन में सौंपी शिकायत :पत्र में यह जिक्र किया गया है कि उसके भूमि पर राष्ट्रीय बागवानी योजनांतर्गत सामुदायिक तालाब की स्वीकृति हुई थी. जिसे उद्यान विभाग की निगरानी में कराया जा रहा था. निर्माण कार्य की प्रथम किस्त हितग्राही ने 10 लाख रुपए व्यय किया था. जिसका विभाग ने मूल्यांकन भी कर लिया . जिसके बाद शेष 10 लाख रुपये के भुगतान में विभाग के कर्मचारी समेत अन्य लोगों ने सांठगांठ करके धोखाधड़ी की है.farmer of Sonhat in koriya
कैसे की धोखाधड़ी :10 लाख रुपये की राशि के लिए उद्यान विभाग के कर्मचारी अभय गुप्ता ने कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाकर किसान से कहा कि सहकारी बैंक में पैसा नही जमा हो रहा है. इसके लिए दूसरे बैंक में खाता खोलवाना पड़ेगा. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े और उद्यान विभाग का कर्मचारी अभय गुप्ता ने एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसान को अपने साथ बैकुंठपुर लेकर गए.इसके बाद हितग्राही आनंदी सिंह को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े अपनी कार में साथ लेकर उसके घर गए . बैंक कर्मी शांति राजवाड़े, उद्यान विभाग कर्मचारी अभय गुप्ता और भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लेकर वहीं पर बैंक कर्मी शांति राजवाड़े की मदद से खाता खुलवाया.