छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः पुलिस ने पकड़ा नशीली दवाओं का जखीरा, नशीले इंजेक्शन और टेबलेट्स बरामद

कोरिया जिले में पुलिस ने नशीली दवाईयों का जखीरा पकड़ा. आरोपी से पूछताछ के बाद भारी मात्रा में इंजेक्शन, टैबलेट जब्त किया गया है.

medicine

By

Published : Jul 19, 2019, 2:10 PM IST

कोरिया: जिले में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया. जिले में अपराध मुक्त अभियान चलाए जाने के बावजूद नशे का कारोबार चला रहा था. पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है.
दरअसल, कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदीया में अपराध मुक्त कोरिया की नींव रखी गयी है. पुलिस द्वारा मीटिंग रख लोगों को नशीले पदार्थों से जुड़े़ अपराध के संबंध में विशेष समझाइश दी गयी थी, लेकिन सप्ताह भर के भीतर ही नशीले इंजेक्शन व टेबलेट के साथ एक जखीरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

विगत कई वर्षों से यहां की युवा पीढ़ी नशे में बर्बाद हो रही है. आए दिन यहां से अवैध दवाइयां बरामद होती हैं. इसी कड़ी में आज पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

बैग में छिपाकर ले जा रहा था नशीली दवाइयां

पुलिस ने 250 नग एविल इंजेक्शन, 199 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 600 नग स्पाजमो टेबलेट बरामद किया. मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. आरोपी पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बाद भी नशे का कारोबार जारी है, अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इन तस्करों पर कब तक अंकुश लगा पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details