कोरिया:संभागायुक्त संजय अलंग ने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के साथ बैकुंठपुर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने इन कार्यालयों की शाखाओं के कामकाज, संधारित पंजी और रखरखाव का सूक्ष्मता से अध्ययन किया. कमिश्नर और कलेक्टर ने चालू और निराकृत प्रकरणों का भी अवलोकन किया. संजय अलंग ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों में राजस्व न्यायालयों के काम-काज का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली.
अफसर ने ली समीक्षा बैठक :संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान नक्शा सुधारने संबंधी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि " एक रणनीति बनाकर नक्शा अपडेशन का कार्य अभियान के रूप में शुरू करें.आगामी तीन माह में इस अभियान को पूरी गंभीरता और सक्रियता से पूर्ण करें. पटवारी प्रतिदिन नक्शा सुधार का काम करें और तहसीलदार इसकी रिपोर्ट लें.उन्होंने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भी इसकी मॉनिटरिंग करने पर चर्चा की.''