कोरिया: जिले के महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं को 11 महीने से मानदेय नहीं मिला है. इसी के तहत शिकायत लेकर महिला पुलिस स्वयं सेविकाएं मनेन्द्रगढ़ थाना पहुंची. जहां स्वयं सेविकाओं ने जल्द मानदेय की मांग की. इस दौरान तकरीबन 130 स्वयं सेविका महिला पुलिस मनेन्द्रगढ़ थाना पहुंची थी, जिन्होंने जल्द मानदेय देने की की मांग की.
कोरिया: गांव में सौर ऊर्जा यंत्र बंद, सिंचाई और पानी के लिए ग्रामीण परेशान
जानकारी के मुताबिक पूर्व की सरकार ने कानून में कसावट को लेकर प्रत्येक वार्ड, मोहल्ला के लिए महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं की भर्ती की थी. यह भर्ती महिला एंव बाल विकास द्वारा किया गया था, जोकि पुलिस और महिला एंव बाल विकास विभाग प्रत्येक कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर रोज आठ-आठ घंटे काम करती रही हैं, लेकिन लगातार 11 महीने से मानदेय न मिलने के कारण सभी काफी परेशान हैं. वहीं दिवाली के पर्व के साथ और भी पर्व है, जिसकी वजह से इनकी परेशानी और भी बढ़ गई है.