मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी क्षेत्र के कई हिस्सों में कोयले का अवैध उत्खनन और चोरियां इन दिनों अपनी चरम सीमा पर चल रही है. जिसे ना तो यह एसईसीएल प्रबंधन रोक पाने में सफल हो रही पर ना ही स्थानीय प्रशासन. इसी का नतीजा है कि कोल माफिया इन दिनों बेखौफ होकर कोयले का अवैध कार्य कर रहा है. (Illegal smuggling of coal in Chirmiri)
चिरमिरी क्षेत्र में कोयले की अवैध तस्करी, तहसीलदार ने जब्त किया कोयला - Tehsildar seized coal in chirmiri
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले का उत्खनन और अवैध कोयले की व्यापार को लेकर तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने अवैध कोयला उत्खनन पर छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग 1200 बोरी अवैध कोयले को जब्त किया है. (Illegal smuggling of coal in Chirmiri)
ये भी पढ़ें- कोरिया में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर लगा ठगी का आरोप
1200 बोरा अवैध कोयला जब्त : जिस पर सूत्र के माध्यम से जानकारी मिलने पर तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने छापामार कार्यवाई करते हुए करीब 1200 कोयले की बोरियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की (Tehsildar seized coal in chirmiri) है. जिस पर एसईसीएल अधिकारियों को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचित किया गया. इस अवैध कोयले की जब्ती की कार्यवाई की गई. तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त ने बताया कि ''क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयले की कारोबार पर आगे भी इस प्रकार की कार्यवाई होती रहेगी.''