कोरिया :कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर (Forest Zone Baikunthpur) के ग्राम पंचायत पुटा के जंगलों में कई वर्षों से अवैध कोयला खदान (Illegal coal mine) संचालित है. कोल माफिया वन परिक्षेत्र की भूमि से लगातार कोयला उत्खनन (coal mining) कर रहे हैं. ये माफिया ग्रामीणों को रुपयों का लालच देकर बाल मजदूरी भी करवा रहे हैं. कई बार खदान में दबने से ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है.
ग्राम पंचायत के सरपंचों की लगातार शिकायत के बाद भी कोल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है. कोवन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के पुटा पंचायत के आसपास से रोजाना 10 से 15 पिकअप कोयला निकला जा रहा है. वन विभाग, पुलिस और SECL की टीम ने एक अवैध कोयला खदान की सुरंग को डायनामाइट से ब्लास्ट कर बंद कर दिया था. बैकुंठपुर के ग्राम अंगा, पुटा, मुरमा, कटकोना में अवैध कोयला उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग, राजस्व, SECL और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में में पुटा स्थित एक अवैध खदान को डायनामाइट से उड़ा कर सुरंग को बंद कर दिया गया है.