कोरिया:एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जान से मारने की कोशिश कर दी कि उसके बोलने पर पत्नी अपनी मायके से ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई. इस बात से नाराज पति ने रात को सोते वक्त धारदार हथियार से अपनी पत्नी के गले में हमला कर दिया. हमले के दौरान बगल में सोए बच्चे रोने और चिल्लाने पर जब घर वालों ने आकर देखा तो महिला के गले से खून की धार बह रही थी.
ससुराल जाने की बात पर चल रहा था विवाद
पीड़िता के पिता मटकू पनिका ने जनकपुर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी छोटी बेटी रोशनी जिसकी तीन साल पहले धनपत नाम के आदमी से लव मैरिज हुई थी. जिनकी लगभग दो वर्ष की एक बेटी भी है, दो हफ्ते पहले रोशनी मायके आई थी. उसका पति धनपत लाल 3, 4 दिन पहले उसे ससुराल ले जाने आया था, लेकिन रोशनी जाना नहीं चाहती थी. धनपत जबरदस्ती उसे ले जाना चाह रहा था. जिसके कारण उनके बीच आपसी विवाद भी हो रहा था.