छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भरतपुर में हाई मास्ट लाइट का ठेका रद्द करने की मांग - ठेकेदार ने लगाई सस्ती लाइट

शासन के लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गांव में हाई मास्ट लाइट नहीं जल पाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने इसमें अच्छे लाइट का प्रयोग नहीं किया है. जिसकी वजह से आज-तक लाइट पूरी नहीं जल पाई.

High Mast light
हाई मास्ट लाइट में खराबी

By

Published : Jan 11, 2021, 4:03 PM IST

कोरियाःभरतपुर के ग्राम पंचायत अक्तवार में घूसखोरी का मामला सामने आया है. जहां क्रेडा विभाग के ठेकेदार ने हाई मास्ट लाइट लगाई थी. हाई मास्ट की 6 लाइट रिपेयरिंग के बाद भी इलाके को रौशन नहीं कर पाई. जबकि ठेकेदार ने हाल ही में इन हाई मास्ट लाइटों की रिपेयरिंग भी करवाई थी. फिर भी लाइटें पूरी नहीं जल पाई.

हाई मास्ट लाइट में खराबी

लाखों खर्च के बाद भी काम जस का तस

ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि शासन के लाखों खर्च करने के बाद भी इस प्रकार की लाइट क्यों लगवाई गई. ग्रामीणों ने बताया कि हाई मास्ट की 6 लाइट लगी थी. जो दो बार रिपेयरिंग होने के बाद भी केवल तीन लाइट जल सकी हैं. बाकी बची लाइट को लेकर ठेकेदार पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसका भी क्या भरोसा वो भी खराब हो जाए.उनका कहना है कि मास्ट लाइट में सस्ते सामान का उपयोग किया गया है.

पढ़ें-35 लाख की ठगी का शिकार रेत ठेकेदार न्याय के लिए कर रहा अनशन

लाइट लगवाई गई लेकिन जली कितनी

मास्ट लाइट योजना में कमीशन खोरी का खेल लाखों में खेला गया है. जिसकी वजह से इस प्रकार के मटेरियल का उपयोग किया गया है. विकासखंड भरतपुर में जितनी भी हाई मास्ट लाइट लगवाई है. उसमें 50 प्रतिशत से कम लाइट ही सही है. ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस भ्रष्ट ठेकेदार का ठेका रद्द करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details