कोरिया:मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की जाति को लेकर न्यायालय में सुनवाई थी, जिसे लेकर अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने बताया कि 'उनकी ओर से न्यायालय से उन दस्तावेजों की मांग की गई, जिनके आधार पर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया गया था'.
विधायक के जाति मामले में बढ़ रहा सस्पेंस, अब 27 को होगी सुनवाई
मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल की जाति मामले में गुरुवार को सुनवाई थी, जिसपर न्यायालय ने कुछ आवश्यक दस्तावेजों के चलते 27 तारीख को सुनवाई करेगी.
बता दें कि कुछ दिनों से विधायक की जाति का मामला अखबारों, चैनलों के साथ ही साथ सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को खडगवां निवासी सुमंत गांगुली ने एक परिवाद प्रस्तुत किया है. इस मामले में विधायक को 19 सितंबर को न्यायालय में उपस्थित होना था.
अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने रखा पक्ष
न्यायालय में मनेन्द्रगढ़ विधायक की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने उनका पक्ष रखा. जहां न्यायालय से निकलकर अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी ने बताया कि 'न्यायालय में उन दस्तावेजों की मांग की गई है, जिनके आधार पर परिवाद प्रस्तुत किया गया है'. वहीं इस मामले में प्रथम अपर अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश पीएस मरकाम ने निचली अदालत से मूल रिकॉर्ड की मांग की है, जिसकी सुनवाई अब 27 सितंबर को होगी.