कोरिया: प्रदेश में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं वहां सुबह 9 बजे से शाम 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाता है. लेकिन वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए कोरिया के स्वास्थ्य विभाग ने एक अजीबोगरीब फार्मूला निकाला है. कोरिया में शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक वैक्सीनेशन का काम (vaccination at night ) किया जा रहा है. इसके लिए महिला व पुरुष स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में वैक्सीनेशन ( Vaccination in Koriya district) का टारगेट पूरा करने स्वास्थ्य विभाग रात में टीकाकरण का काम कर रहा है. जिले में शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेशन के लिए देर रात तक महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर है. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत लालपुर में रात्रि कालीन वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
प्रदेश में गुरुवार को मिले 31 नए कोरोना मरीज, 7 जिले में एक्टिव मरीज जीरो