छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक गुलाब कमरो ने धान तौलकर किया धान खरीदी का शुभांरभ, मोदी सरकार पर भी बरसे - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने खुद धान तौलकर धान तिहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर वे मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे.

Gulab Kamro inaugu
कोरिया धान

By

Published : Dec 1, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 4:20 PM IST

कोरिया: धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ पर पहुंचे सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने किसानों का धान खुद तौला. गुलाब कमरो ने भरतपुर, सोनहत, चैनपुर में धान खरीदी केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ किया.

धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कृषि कानून को उन्होंने किसान विरोधी कानून बताया. कमरो ने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद एक किसान हैं और वह किसानों के साथ न्याय करेंगे.

पढ़ें :LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कई जगह बदइंतजामी की खबरें, यहां देखें पल-पल का अपडेट

धान खरीदी केंद्र संबंधी जानकारी

  • 33 उपार्जन केंद्रों में समर्थन मूल्य पर शुरू हुई धान खरीदी
  • पंजीकृत 24,426 किसानों से समर्थन मूल्य पर होगी धान की खरीदी
  • इस साल 5,802 किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों में रहेगी सभी व्यवस्था


    अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए बॉर्डर किया गया सील
    शासन ने धान खरीदी के दौरान सीमावर्ती राज्यों से लाए जाने वाले धान पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिया है. गुलाब कमरो ने कहा कि अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभाग को सौंपी गई है. सीमावर्ती जिलों की सीमा से लगे धान खरीदी केंद्रों में विशेष निगरानी होगी.

    लगाए गए सीसीटीवी कैमरा
    धान खरीदी केंद्रों में किसानों को धान बेचने के लिए रात में रुक कर धान की निगरानी करनी पड़ती थी. इस समस्या को देखते हुए शासन ने इस बार धान खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिससे किसानों को रातभर जग कर निगरानी नहीं करनी पड़ेगी.
Last Updated : Dec 1, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details