छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह पर गुलाब कमरो का हमला, 15 साल से ज्यादा काम बघेल सरकार में हुआ - gulab kamro

लेदरी नगर पंचायत को विधायक गुलाब कमरो ने डेढ़ करोड़ की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की पिछली रमन सरकार पर कई हमले किए.

गुलाब कमरो का बीजेपी पर हमला

By

Published : Nov 23, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 8:00 PM IST

कोरिया : जिले के नई लेदरी नगर पंचायत पहुंचे कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत को डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. पहले विधायक कमरो ने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. उसके बाद विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

गुलाब कमरो का बीजेपी पर हमला

विधायक गुलाब कमरो ने 55 लाख के वीटी रोड, 33 लाख के सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए 50 लाख रुपये की सौगात दी.

विकास कार्यों के भूमिपूजन के बाद कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने बीजेपी पर हमला बोला. और कहा कि जो काम बीजेपी की 15 साल की सरकार ने नहीं किया उससे ज्यादा काम कांग्रेस की बघेल सरकार ने 1 साल में कर दिखाया. उन्होंने कहा कि विकास के लिए जितने भी पैसों की आवश्यकता होगी कांग्रेस सरकार उतना पैसा लगाएगी. भाजपा की सरकार में विकास कार्य के लिए ज्यादा मद नहीं था, लेकिन हमारी सरकार ने मदों को बढ़ाया है. चाहे वह विधायकों का मद हो या समग्र विकास की बात हो. बघेल सरकार ने पीडब्ल्यूडी के सभी मदों को भी बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि बहुत समय से लोग बीटी सड़क और सीसी रोड की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details