कोरिया:नागपुर हॉल्ट से पाराडोल तक रेल लाइन (14 किमी) की आस एक बार फिर से जगी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत (chhattisgarh assembly speaker charandas mahant) ने रेल लाइन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही है. कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल रेल लाइन विस्तार की मांग को लेकर 10 महीने से घंटानाद कर रहे हैं. विजय हर दिन शाम पांच बजे मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छाया चित्र के सामने 'घंटानाद सत्याग्रह' (Ghantanad Satyagraha) कर रहे हैं.
पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल के कोरिया जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण के दौरान चरणदास महंत ने सीएम से 121 करोड़ की राशि बजट में स्वीकृत किये जाने की बात कही थी. इसके बाद अब इस परियोजना को लेकर उम्मीद जगी है. परियोजना को लेकर अनूठे तरीके से सत्याग्रह कर रहे विजय प्रकाश पटेल को भी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष के दखल के बाद अब सीएम इसे जल्द हरी झंडी देकर राशि स्वीकृत करेंगे. इस परियोजना के पूरी होने के बाद अंबिकापुर से अनूपपुर जाने वाली ट्रेनें चिरमिरी होकर जाया करेंगी. जिसका लाभ अंचल के लोगों को भी मिलेगा.
रथ यात्रा उत्सव के दौरान पुरी जाने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित