कोरिया: मनेंद्रगढ़ तहसील के बड़काबहरा में पिकनिक मनान गए दो जोड़ों की मौत से पूरे शहर में मातम है. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबे दोनों जोड़ों की एक साथ अभी 4 महीने पहले ही निकाह हुआ था.
एक दूसरे को बचाने में गई दो नवविवाहित जोड़े की जान, शहर में मातम
कोरिया में पिकनिक मनान गए दो जोड़ों की मौत से पूरे शहर में मातम का माहौल है. एक-दूसरे को बचाने के दौरान डूबे दोनों जोड़ों का एक साथ अभी 4 महीने पहले ही निकाह हुआ था.
घटना के दिन दोनों नवविवाहित जोड़ा बगनैचा नदी के पास पिकनिक मनाने गए हुए थे. इसी दौरान नदी में नहाने के दौरान ये हादसा हुआ. दोनों जोड़े एक ही परिवार के थे.
एक दूसरे को बचाने में गई जान
बताते हैं, नदी में नहाने गए नियाज अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका साला मोहम्मद ताहिर नदी में उतरकर उसे बचाने का प्रयास करने लगा उसी दौरान वो भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख दोनों की पत्नियों ने अपने दुपट्टे से उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन धारा तेज होने के कारण ये दोनों भी नदी में गिर गई और एक दूसरे को बचाने की कोशिश में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.