छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदात के दूसरे दिन घर में ही मिला पूरा सामान - कोरिया में चोरी के दूसरे दिन घर से मिला सामान

कोरिया के खोंगापानी इलाके में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस घर से लाखों रुपये नकद और जेवरात चोरी हुए, अगले दिन सुबह उसी घर से सारी चीजें बरामद की गई है.

found-all-the-goods-from-home-on-the-second-day-of-the-theft-in-koriya
चोरी के दूसरे दिन ही घर से मिला पूरा सामान

By

Published : Feb 16, 2021, 5:51 PM IST

कोरिया: खोंगापानी इलाके में पुलिस के सामने एक अलग तरह की चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक घर की आलमारी से लाखों रुपये और जेवरात चोरी हो गए और फिर अगले दिन सुबह उसी घर के बाहर एक बोरी में सामान रखे हुए मिले.

चोरी के दूसरे दिन ही घर से मिला पूरा सामान

खोंगापानी पुलिस सहायता केंद्र के खेता दफाई इलाके में अनवर अली नाम के एक व्यापारी के यहां दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस के मुताबिक, दो लोग मास्क पहनकर घर में घुसे और घर में मौजूद दो लड़कियों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दूसरे कमरे में रखी आलमारी से ढाई लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के जेवरात लेकर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

बिलासपुरः प्रकाश इंडस्ट्रीज में चोरों ने बोला धावा

आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा

अगले दिन सुबह पुलिस को चोरी का सारा सामान उसी घर के बाहर एक बोरी में रखा हुआ मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details