छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कन्या छात्रावास का शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पूर्व सरपंच पर अनियमितता बरतने के आरोप

कोरिया के ग्राम पंचायत बरहासी के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया. जिस पर वर्तमान सरपंच ने पूर्व सरपंच पर निर्माण के दौरान लापरवाही और अनियमितता बरतने के आरोप लगाए हैं.

corruption in construction of hostel toilet
छात्रावास का शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

By

Published : Jun 16, 2020, 12:10 PM IST

कोरिया : भरतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरहासी के प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. छात्रावास में ग्राम पंचायत ने शौचालय के साथ स्नानागार भी बनाया था, जिसके छत की बीम गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया. चूंकि छात्रावास में छुट्टी की वजह से एक भी छात्रा नहीं है, इसलिए किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.

कन्या छात्रावास का शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

वर्तमान सरपंच प्रीतम सिंह ने बताया कि छत पर बीम के निर्माण में सरिया की जगह ईंट और सीमेंट का उपयोग किया गया था, जिसके कारण छत की बीम गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने पूर्व सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

पढ़ें:-गैबियन और वॉल निर्माण के नाम पर 10 लाख का फर्जीवाड़ा, विधायक ने दिए जांच के आदेश

निर्माण के दौरान अनियमितता बरतने के आरोप

सरपंच प्रीतम सिंह ने बताया कि साल 2016-17 में शौचालय और स्नानागार का निर्माण कराया गया था. शौचालय निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि 4 लाख 46 हजार की लागत से बने शौचालय और स्नानघर में घटिया निर्माण कार्य साफ दिखाई देता है. अगर छात्राओं की छुट्टी नहीं होती, तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी. वर्तमान सरपंच प्रीतम सिंह ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय भरतपुर में की है, जिस पर जांच कर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

छात्रावास का शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

पढ़ें:-महारानी अस्पताल के नवीनीकरण पर उठे सवाल, पहली बरसात में रिसाव

बता दें कि लॉकडाउन के कारण सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया, जिसकी वजह से बरहासी प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को छुट्टियों में घर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details