छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल की लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे पिकअप को वन विभाग ने किया जब्त - लकड़ी का अवैध परिवहन

कोरिया वन मंडल क्षेत्र में वन अमले ने साल के चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप को जब्त किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Forest Department seized pickup
वन विभाग ने जब्त किया पिकअप

By

Published : Oct 22, 2020, 10:21 PM IST

कोरिया: कोरिया वन मंडल में एक बार फिर लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पिकअप वाहन को 66 पीस साल के चिरान के साथ जब्त किया गया है. जब्त वाहन लटमा से लकड़ी चिरान लोड कर बैकुंठपुर की ओर आ रहा था. जिसपर बैकुंठपुर वन मंडल परिक्षेत्राधिकारी और स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए चिरान के साथ वाहन को जब्त कर लिया.

वन अमला सतर्क

अवैध लकड़ी परिवहन करने वालों को लेकर अब वन मंडल परिक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद हो गए हैं. वन मंडलाधिकारी और उप वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में वन अमला लगातार अवैध लकड़ी के परिवहन पर नजर बनाए हुए है. सूत्रों के मुताबिक बीते दिन पिक-अप वाहन क्रमांक CG-16-CL-3260 लटमा से बैकुंठपुर 66 पीस चिरान लोड कर आ रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में वाहन को रोककर तलाशी ली गई. जिसमें साल का चिरान लोड पाया गया.

वन विभाग ने जब्त की लकड़ी

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 42(1) और छत्तीसगढ़ वनोपज (व्यापार विनिमय) अधिनियम 1969 की धारा 16 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी बैकुंठपुर के अलावा वनपाल मंगलसाय, वन रक्षक सुधाकर पूरी, छत्रपाल और विनीत कुमार मिश्रा शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details