कोरियाः सोनहत वन परिक्षेत्र में वन के अधिकारियों ने मंगलवार को एक शिक्षक के घर से पचास हजार रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की है. वन विभाग को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि इलाके में लकड़ी का अवैध करोबार को किया जा रहा है, इस पर वन विभाग ने संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई में जुट गई थी.
जिले में कुछ महीनों से लगातार लकड़ी के अवैध परिवहन और जंगलों अवैध कटाई के दर्जनों मामले सामने आए थे. जिससे कोरिया वन मंडल की किरकिरी भी हुई थी. इस पर वन विभाग सजकता दिखाते हुए लकड़ी के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है.