कोरिया:जिले के भरतपुर विकासखंड के जनकपुर में शुक्रवार को वन विभाग ने घर-घर पौधे पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के मुताबिक 25 जून से सभी जिला मुख्यालयों में रहने वाले लोगों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत की गई है. बता दें कि वन विभाग मानसून सत्र में सभी जिले को हरा-भरा बनाने के लिए लोगों को मुफ्त में पौधे बांटता हैं.
वन विभाग बांटेगा स्थानीय लोगों को पौधा मनेन्द्रगढ़ वनमंडल के SDO मोहन साम्या ने बताया कि निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमंडल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में रहने वाले लोग पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते हैं. पौधों की घर पहुंच सेवा के लिए नोडल अधिकारी चंद्रमणि से संपर्क कर सकते हैं.
योजना का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना
SDO ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूक करना है. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना है, जिससे पर्यावरण हरा-भरा रहे. इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
पढ़ें- महासमुंद: हरा-भरा होगा जिला, 8 लाख पौधों का नि:शुल्क वितरण
समय-समय पूरे प्रदेश में वन विभाग या जिला प्रशासन की तरफ से पौधों का वितरण किया जाता है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाया जा सके. बांटे जाने वाले पौधों के लिए अलग से इंतजाम किए जाते हैं. इसमें अलग-अलग नर्सरी में हजारों की संख्या में पौधे उगाए जाते हैं. वहीं मानसून आते ही इसे लोगों को बांटा जाता है. वन विभाग हर साल ये कार्य करता है और लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए प्रेरित करता है.
हर साल बारिश से पहले लाखों की संख्या में पौधे लगाए जाते हैं. इसके लिए विभागीय वृक्षारोपण, हरियर छत्तीसगढ़ , मनरेगा, शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधियों के जरिए योजना बनाकर पौधरोपण कराया जाता है.