कोरिया:जिले में इन दिनों भालुओं का आतंक मचाया हुआ है. भालुओं के डर से लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. लगातार बढ़ रहे भालूओं के आंतक को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सतर्क थी. वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर एक भालू को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.
मनेंद्रगढ़ और भरतपुर-सोनहत ब्लॉक से आये दिन भालुओं के बस्ती में घुसने और लोगों को घायल करने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग ने जगह-जगह भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया था. वन विभाग को मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ पर एक भालू को पकड़ने में सफलता मिली. भालू के पकड़े जाने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है.
गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में जाएगा छोड़ा