छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वनकर्मियों ने पिंजरे की सहायता से जंगली भालू को पकड़ा - कोरिया वन विभाग

कोरिया जिले में भालुओं के बढ़ते आतंक को देखते हुए जगह-जगह पिंजरे लगाकर भालुओं को पकड़ा जा रहा है. वन विभाग ने एक भालू को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

bear
भालू

By

Published : Dec 22, 2020, 3:00 PM IST

कोरिया:जिले में इन दिनों भालुओं का आतंक मचाया हुआ है. भालुओं के डर से लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. लगातार बढ़ रहे भालूओं के आंतक को देखते हुए वन विभाग की टीम भी सतर्क थी. वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर एक भालू को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

मनेंद्रगढ़ और भरतपुर-सोनहत ब्लॉक से आये दिन भालुओं के बस्ती में घुसने और लोगों को घायल करने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग ने जगह-जगह भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया था. वन विभाग को मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ पर एक भालू को पकड़ने में सफलता मिली. भालू के पकड़े जाने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है.

गुरुघासी दास राष्ट्रीय उद्यान में जाएगा छोड़ा

पकड़े गए भालू को वन विभाग गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया में छोड़ेगी. राष्ट्रीय उद्यान में जानवरों की सुरक्षा और खाने पीने की व्यवस्था के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए गए है. जिन्हें अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

पढ़ें: भालुओं के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, ग्रामीणों ने की जामवंत योजना शुरू करने की मांग

भालू के आतंक

हाल ही में हुए भालुओं के हमले से कई लोग जख्मी हुए, तो वहीं 4 लोगों की जान भी चली गई थी. कटघोरा वन मंडल में एक भालू ने पांच लोगों पर हमला कर दिया. सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा भालू के इलाके में होने की खबर से लोगों की भीड़ वहां जुट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details