कोरिया:पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चरचा थाना इलाके में ये दोनों हादसे हुए हैं. यहां के सरडी इलाके में ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालाक फरार है. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर:दूसरे हादसे में फूलपुर में पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान LIC ऑफिस बैकुंठपुर में कार्यरत विशेष सिंह और अमित कुजूर के रूप में हुई है. हादसे में पिकअप चालक भी घायल हो गया है.
कोरबा में भी हुआ था सड़क हादसा:सोमवार को कटघोरा से बिलासपुर मार्ग पर कारखाना के पास एक बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. जिसमें बाइक सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई थी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल ने घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल में रेफर किया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: कोरिया के बैकुंठपुर में हाथियों का आतंक, दहशत में गांव वाले
जन्मदिन का केक लेने निकले थे पिता पुत्र: ग्राम कुगदा निवासी अजय पटेल कसनिया में बार महोत्सव में शामिल होने आया था. वह सोमवार को अपने 5 वर्षीय पुत्र के साथ जन्मदिन का केक लेने कटघोरा जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद नाराज लोगों ने रास्ते में चक्काजाम कर दिया था. बाद मे प्रशासन ने किसी तरह से चक्काजाम को हटाया. एक बार फिर सड़क हादसों की संख्या छत्तीसगढ़ में बढ़ती जा रही है. कोरिया जिले में भी सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ा है.