कोरिया: कोरिया में चिरमिरी एसईसीएल के नॉर्थ चिरमिरी गेल्हापानी के स्टोर रूम में एसईसीएल की लापरवाही के कारण भीषण आग लग (Fire in Koriya) गई. इस भीषण आग के कारण स्टोर में रखे पुराने स्क्रैप टायर सब जल गए. सब-स्टेशन में बिजली सप्लाई करने वाली स्विच में लगा वायर जल गया. इसके बाद घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची एसईसीएल दमकल टीम, निगम की फायर टीम सहित जिला नगर सेनानी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कोरिया के एसईसीएल स्टोर में रखे स्क्रैप टायरों में लगी भीषण आग - कोरिया के एसईसीएल स्टोर
कोरिया के चिरमिरी एसईसीएल स्टोर में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भीषण आग लग गई. इस आग की वजह से वहां अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद दमकल और निगम की टीम ने आग पर काबू पाया.
दूर-दूर तक दिखी आग की लपटें:बता दें कि नार्थ चिरमिरी गेल्हापानी के बंद पड़े एसईसीएल की लापरवाही के कारण आज ड्यूटी पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिसके कारण स्टोर में भीषण आग लग गई. वहां रखे पुराने स्क्रैप टायर जलकर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक धुंआ ही धुंआ दिख रहा था. बताया जा रहा है कि स्टोर रूम के पीछे जंगल के पत्तों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जो कि धीरे-धीरे बढ़कर स्टोर रूम तक पहुंच गई. स्टोर रूम के पास ही सब स्टेशन का स्विच रूम है. जो आग की चपेट में आ गया. स्विच से लगे बिजली के मोटे-मोटे वायर जलकर खाक हो गए. जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को मिली. उसके बाद दमकल टीम और नगर निगम की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया