छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः चिंताजनक हैं ये हालात, आग से कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक

सोनहत और मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के बहराशी, कुंआरपुर, बिहारपुर परिक्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब तक कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है.

वन मंडल में आग

By

Published : Apr 28, 2019, 1:42 PM IST

कोरिया: जिले के कोरिया वन मंडल में आने वाले सोनहत और मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के बहराशी, कुंआरपुर, बिहारपुर परिक्षेत्र में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब तक कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है. वन विभाग जंगल की आग पर काबू पाने की बात कह रहा है लेकिन हालात कुछ और बयां कर रहे हैं.

वन मंडल में आग

भीषण आग से ज्यादा नुकसान बहरासी परिक्षेत्र में हुआ है. वहीं करवा बीट के कई कंपार्टमेंट में भी कई जगहों पर आग लगी हुई है. इसके अलावा सोनहत वन परिक्षेत्र के तंजरा, पार्क परिक्षेत्र के आनंदपुर, गोयनी और देवगढ़ रेंज के अकलासरई के कई जंगलों में साल के पेड़ आग की चपेट में आ चुके हैं.

ग्रामीण लगा देते हैं आग
इन दिनों ग्रामीण महुआ संग्रहण का कार्य कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ ग्रामीण महुआ संग्रहण के पहले वहां पड़े सूखे पत्तों को साफ करने के लिए उसमें आग लगा देते हैं.

आग पर काबू पाने का प्रयास
हालांकि वन अधिकारी का कहना है कि इन दिनों सोनहत क्षेत्र में बाघ भ्रमण कर रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण जंगल की ओर कम जा रहे हैं. जहां भी हमें आग की सूचना मिलती है, वहां पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है. इस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details