कोरिया:सरकार किसान के खून पसीने की कमाई को अवैध धान का रूप दे रही है. बताया जा रहा है कि किसानों का रकबा कम कर दिया गया है. किसानों का सोसायटी में पंजीयन भी नहीं है, जिससे किसानों के बीच आत्महत्या जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
इस बार समर्थन मूल्य पर सोसाइटियों में धान खरीदी दिसंबर से शुरू हुआ है. पिछले वर्षों में एक नवंबर से 15 नवंबर तक धान खरीदी प्रारंभ हो जाती थी. इसी उम्मीद में किसानों ने समय पर धान की कटाई कर ली और सोसाइटी खुलने का इंतजार करने लगे. लेकिन शासन की गलत नीति की वजह से किसानों का जो रकबा कम किया गया है, सोसायटी में उनका पंजीयन नहीं हुआ है.
किसान हो रहे परेशान
सरकार किसानों का धान नहीं ले रही और किसान उसे वापस घर ले जा रहे हैं. उसी धान को सरकार अवैध धान बता रही है. जो छोटे किसान हैं एक-दो एकड़ में खेती कर अपना जीवन गुजारा करते हैं. वो आज पैसे के लिए मोहताज है. किसान शासन-प्रशासन को बताना चाहते हैं कि सरकार किसानों का रकबा बढ़ाए.