कोरिया: जिले के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में एक गांव हैं छिपछिपी. इस गांव के कई हिस्से ऐसे है जहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण आज भी वंचित हैं. यहां अब तक ग्रामीणों को सुविधाओं के मिलने का केवल आश्वासन ही मिला है, लेकिन काम नहीं हुआ.
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विकास के दावे करती आई है. ये विकास कहा तक पहुंचा और इसकी हकीकत अगर देखना हो तो कोरिया का छिपछिपी गांव इसका सही उदाहरण है. छिपछिपी गांव के ग्रामीण बताते हैं कि उनके गांव में बिजली, पानी, सड़क नहीं है. वह गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि इस संदर्भ में जब ग्राम सरपंच और सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते गांव के कुछ हिस्सों में बिजली, पानी, सड़क नहीं पहुंच पाया हैं.