कोरिया:मनेंद्रगढ़ में रेलवे ट्रैक क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा की मौत हो गई था. घटना के बाद ढाई घंटे तक पैसेंजर ट्रेन को रोकने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
बीते शुक्रवार को वार्ड नंबर 1 में रहने वाली शमशुन कॉलेज जा रही थी. उसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही से युवती ट्रैक्टर की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया था.