कोरिया : बुनियादी सुविधाओं में सड़क का महत्वपूर्ण स्थान है. किसी भी बस्ती बसाहट और गांव बसने के पहले आवागमन मार्ग की रूप रेखा तैयार कर रास्ते का इंतजाम किया जाता है. सामाजिक रूप के अलावा प्रशासन की तरफ से भी आवागमन मार्ग का विशेष आवश्यक प्रावधान है.लेकिन पटना के एक कॉलोनी में एक युवक ने सड़क पर ही कब्जा कर रखा है. जिसे हटाने के लिए कई बार शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन अब तक सड़क से कब्जा नहीं हटा. लिहाजा लोगों के घरों तक बड़ी गाड़ियां नहीं आ पाती (Residents complained to collector) है.
कोरिया के पटना में कच्चे रास्ते पर अतिक्रमण, कलेक्टर से रहवासियों ने की शिकायत
Encroachment on road in Patna कोरिया जिले के ग्राम पंचायत पटना के परसापारा मुहल्ले में कई दशक से आवाजाही मार्ग को एक व्यक्ति के रोकने से रहवासी में काफी आक्रोशित हैं.जिसकी शिकायत अब कलेक्टर से की गई है. कलेक्टर ने शिकायत सामने आने के बाद एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा है.
कलेक्टर से की गई शिकायत :सड़क पर कब्जे से परेशान होकर रहवासियों ने कोरिया कलेक्टर से इसकी शिकायत की. रहवासियों के मुताबिक कॉलोनी में कई वर्षों से 24 घण्टे आने जाने के लिये कच्चे मार्ग का उपयोग करते आ रहे थे. लेकिन हिमायतुल्ला खान नाम के व्यक्ति ने घर के सामने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रोक रखी है. इसके लिए उसने रास्ते के किनारे बिजली का पोल लगवा दिया है. ऐसे में बीमारी के समय एम्बुलेंस का आना जाना समेत कई तरह के कार्य जिनमें बड़ी गाड़ियों की जरुरत होती है घर के पास नहीं आ सकती.Patna of Koriya district