छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायक पर धमकी देकर वोट पत्नी के लिए वोट मांगने का आरोप - ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत

रोजगार सहायक पर अपने पद का गलत उपयोग करने और ग्रामीणों को चुनाव में अपनी पत्नी को वोट देने की धमकी का आरोप लगा है. ग्रामीणों की शिकायत पर SDM ने संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है.

villagers complain to SDM
SDM से शिकायत करते ग्रामीण

By

Published : Jan 22, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 3:46 PM IST

कोरिया:सोनहत विकासखण्ड के रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि रोजगार सहायक सरपंच प्रत्याशी अपनी पत्नी के लिए धमकी देकर वोट मांग रहा है. रोजगार सहायक मनरेगा में कार्यरत मजदूरों से अपने पक्ष में वोट न देने पर काम न देने की धमकी दे रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत SDM से की है.

SDM से शिकायत करते ग्रामीण

ग्राम पंचायत केसगवा के सरपंच रहे रोजगार सहायक के पिता ने इस बार अपनी बहू यानी रोजगार सहायक की पत्नी को सरपंच पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. जिसे जिताने के लिए रोजगार सहायक चुनाव प्रचार में लगा है. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, मनरेगा कार्य के दौरान भी उन्हें अपने पक्ष में वोट करने की बात कही जा रही है.

पढ़े:कांकेर: कांग्रेस ने की चारामा नगर पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन शून्य करने की मांग

ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत
पक्ष में वोट न करने पर रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों से कई तरह की बात बोला जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर कुछ ग्रामीणों ने SDM से लिखित में शिकायत की है. ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्वाचन तक रोजगार सहायक को दूसरे जगह भेज दिया जाए.

Last Updated : Jan 22, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details