कोरिया:खड़गवां के गांव में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत जारी है. ग्रामीणों की शिकायत है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हाथियों के झुंड से बिछड़े एक हाथी ने कई घरों को अबतक नुकसान पहुंचाया है. खेतों में लगी फसलों को भी रौंद दिया है. गांव के सरपंच पति का कहना है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग के बीट कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते. जब गांव के लोग वन विभाग से इसकी शिकायत करते हैं तो वो शिकायत को भी अनसुना कर देते हैं.
कोरिया में जंगल से गांव में घुसे जंबो का आतंक, गुस्से में गांववाले - ग्राम पंचायत फुनगा
कोरिया के खड़गवां वन परिक्षेत्र में हाथी के उत्पात से नाराज गांव वाले अब आला अफसरों से शिकायत का मन बना रहे हैं. वन विभाग के बीट गार्ड और रेंजर पर मनमानी का आरोप भी गांव वालों ने लगाया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 9, 2023, 12:31 PM IST
|Updated : Dec 9, 2023, 2:28 PM IST
झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात: ग्राम पंचायत फुनगा के लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से एक हाथी इलाके में उत्पात मचा रहा है. हाथी अपने झुंड से बिछड़ा हुआ है जिसे वन विभाग की टीम भी जंगल की ओर खदेड़ने में नाकाम साबित हो रही है. हाथी ने अबतक कई घरों को निशाना बनाया है और घर में रखा थान भी खा गया है. वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप है कि वो ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते. जब गांव वाले उनसे मौके पर पहुंचने को कहते हैं तो वो पहले तो आनाकानी करते और जब आते हैं तो देर से पहुंचते हैं. ग्रामीण अब वन विभाग के आला अफसरों से रेंजर और बीट गार्ड की शिकायत का मन भी बना रहे हैं.
जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला: वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां से जब मीडियाकर्मियों ने हाथी के उत्पात को लेकर जब सवाल पूछा तो वो जवाब देने से करतराते रहे. अधिकारी का करना था कि वो दिन रात ड्यूटी पर लगे रहते हैं उसके बाद भी ग्रामीणों को उनसे शिकायत ही रहती है. वन विभाग अगर इस तरह से काम करता रहा तो ग्रामीणों को अपना घर छोड़ पलायन को मजबूर होना पड़ेगा.
3 दशक बाद बलरामपुर के इस इलाके में पहुंचे झारखंड के 24 हाथी, सरगुजा वन विभाग के छूटे पसीने |
कोरबा के पसान रेंज में हाथी की मौत का मामला, आर पार के मूड में वन विभाग, बिजली विभाग के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई ! |
मरवाही में हाथी ने ली किसान की जान, खेत में फसल की रखवाली कर रहा था ग्रामीण, वन विभाग पर फूटा लोगों का गुस्सा |