मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छ्त्तीसगढ़ जीरो पावर कट राज्य में शुमार है. बावजूद इसके आज भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर बिजली की आंख मिचौली जारी है. भरतपुर विकासखंड में अघोषित बिजली कटौती से गांव की जनता परेशान है. दिन में कई घंटे बिजली नदारद रहती है.ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं होने से खेती किसानी के काम ठप पड़ जाते हैं.वहीं जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार करते हैं उनके लिए दोहरी मुसीबत खड़ी हो जाती है.
विरासत में मिली बिजली की समस्या : भले ही भरतपुर ब्लॉक जिले में शामिल हो गया हो, लेकिन यहां की पुरानी समस्या अब भी दूर ना हो सकी है. छत्तीसगढ़ बनने के बाद भरतपुर क्षेत्र में आने वाले 84 गांव आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी के मौसम में बिजली तो एक दो घंटे के लिए आ जाती है.लेकिन बारिश में दो से तीन दिनों तक बिजली का अता पता नहीं रहता.
''गांव और आस-पास के गांव में बिजली ही नहीं आती है.दिन में एक दो घंटे मिल गया तो ठीक है. कटती रहती है. बिजली विभाग को फोन लगाते हैं. तो हमेशा स्वीच ऑफ रहता है. कोई जानकारी भी नहीं दिया जाता समस्या कहां से है." : राकेश सोनी ग्राम सतकियारी