छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एकता परिषद ने गांव-गांव में लगाया माइक्रो प्लान प्रशिक्षण शिविर - Integration Council koriya

एकता परिषद ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए माइक्रो प्लान प्रशिक्षण शिविर लगाया. सदस्यों का कहना था कि मजदूर सरकारी योजनाओं से लगातार वंचित हो रहे हैं. इसलिए उन्हें इसका लाभ दिलाना जरूरी है.

Ekta Parishad set up micro-plan training camp in koriya
माइक्रो प्लान प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jan 4, 2021, 6:23 PM IST

कोरिया: एकता परिषद ने जिले में शिविर का आयोजन किया. सदस्यों का कहना है कि राज्य सरकार की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग सरकारी योजनाओं से लगातार वंचित हो रहे हैं.

सदस्यों का कहना है कि इन दिनों हर तरफ सिर्फ किसानों का मुद्दा बना हुआ है. हर जनप्रतिनधि का राजनीति सिर्फ किसानों तक ही सीमित रह गई है. ऐसे में लोग शिक्षा स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. भरतपुर में लगभग 60 प्रतिशत लोग किसान नहीं हैं. वे सिर्फ मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं. इसलिए इन दिनों मूलभूत सुविधा में लगातार कमी दिखाई देने लगी है. किसी भी योजना का सही तरीके से मजदूर वर्ग के लिए क्रियान्वयन नहीं हो रहा है.

पढ़ें :स्वागत से गदगद पुरंदेश्वरी बोलीं, 'छत्तीसगढ़ मेरा मायका बन गया'

माइक्रो प्लान तैयार

उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरी में पलायन करना पड़ रहा है. एकता परिषद ने शासन-प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का जिम्मा उठाया है. शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य वनांचल क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. एकता परिसद ने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए उनकी आवश्यकता अनुसार माइक्रो प्लान तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details