कोरियाःछत्तीसगढ़ में स्कूलों के खुलने के साथ ही कोरोना संक्रमण के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं. मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा ने इस संबंध में प्राचार्यों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने नियमों का पालन कराने को कहा है.
नियमों का नहीं हुआ पालन
राज्य सरकार ने 15 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन करने की अनुमति दी थी. लेकिन स्कूलों में नियमों का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. छात्र ग्रुप में बिना मास्क लगाए स्कूल के मैदान में घूमते नजर आ रहे हैं. स्कूल पूर्ण रूप से सेनेटाइज भी नहीं हुए हैं और ना ही थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. साथ ही शिक्षक, प्राचार्य और कार्यालयीन स्टाफ भी बगैर मास्क लगाए स्कूलों में नजर आ रहे हैं. जिसको शासन-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ने बैठक बुलाकर सभी को कोविड के नियमों का सही से पालन करने सहित आवश्यक निर्देश दिए हैं.