छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील - Durga Pandal was converted into a school

कोरोनाकाल में छोटे बच्चों के स्कूल बंद हैं. वहीं ऑनलाइन क्लास में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में कोरिया जिले के रापा माध्यमिक स्कूल के सहायक शिक्षक ने मोहल्ला क्लास की शुरुआत की है.

durga-pandal-was-converted-into-a-school-in-koriya
मोहल्ला क्लास कोरिया

By

Published : Mar 9, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 9:51 PM IST

कोरिया:जिले के भरतपुर क्षेत्र के रापा माध्यमिक शाला के शिक्षक की अनूठी पहल की सराहना हर कोई कर रहा है. कोरोनाकाल में छोटे बच्चों के स्कूल बंद हैं. वहीं ऑनलाइन क्लास में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में स्कूल के सहायक शिक्षक ने मोहल्ला क्लास की शुरुआत की है.

शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील

शिक्षक की अनूठी पहल

रापा माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक लाल बहादुर सिंह ने दुर्गा पूजा पंडाल को क्लास में बदल दिया है. पंडाल में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. जहां बच्चों की वे कक्षाएं ले रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई में समस्याओं और कम उपस्थिति के देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रस्ताव दिया गया था, जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा सके.

शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील

दुर्गा पंडाल में क्लास

दुर्गा पूजा पंडाल में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक लाल बहादुर सिंह बताते हैं कि शासन से निर्देश मिला था कि उन्हें मोहल्ला क्लास लगानी है. इसके लिए उन्होंने गांव के दुर्गा पंडाल को चुना. जहां उन्होंने साफ-सफाई कर इसे क्लास का रूप दिया है.

शिक्षक की सराहनीय पहल, दुर्गा पंडाल को किया स्कूल में तब्दील

कोरबा: अपने खर्चे से 45 बच्चों को पढ़ा रही मंजू, शासकीय चबूतरे में लग रही क्लास

कोरोना नियमों का कर रहे हैं पालन

उन्होंने बताया कि क्लास में आने वाले बच्चों का वे सबसे पहले उनका हाथ धुलवाते हैं. सभी को सैनेटाइज करते हैं. बच्चे प्रतिदिन पढ़ने आते हैं जो बच्चे नहीं आते उन्हें घर जाकर बुलाकर लाते हैं. शिक्षक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें बच्चों को पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है. बच्चे भी शिक्षक से खुश हैं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details