कोरिया: गर्मी की दस्तक के साथ ही मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जल संकट गहराने लगा है. अनेक वार्डों में नियमित तौर पर नल नहीं आने से हाहाकार मचा हुआ है. जल संकट को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल पटेल ने बैठक ली. बैठक में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, मनेंद्रगढ़ शहर में रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके तहत सड़क किनारे बिछी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस वजह से कई वार्डो में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे हैं.
पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष
पीएचई विभाग क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को करेगा सुधार
नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि सड़क निर्माण में जो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसे पीएचई विभाग को ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. सप्लाई में लगे मोटर को चेक करवाया गया है, साथ ही औपचारिक व्यवस्था भी की गई है. जिससे इमरजेंसी के समय उपयोग किया जा सके. साथ ही फिल्टर प्लांट को चेक करवाया गया. जिससे लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा इस बार गर्मी में लोगों को पानी की समस्या ना हो, इसके लिए हमने वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी कर ली हैं.
समीक्षा बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, मुख्यनगर पालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे , जल संसाधन विभाग के अधिकारी नागेंद्र जायसवाल, जल सप्लाई के कर्मचारी सहित वार्डों के पार्षद शामिल हुए.