कोरिया:नेरुआ ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव मूरत सिंह को अतिरिक्त वित्तीय प्रभार से हटाने के लिए पंचायत पदाधिकारियों ने कलेक्टर को शिकायत की है. पदाधिकारियों का कहना है कि सचिव मूरत सिंह ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार फैलाये हुए है. सचिव मूरत सिंह कभी भी ग्राम पंचायत भवन को नहीं खोलता है. सरपंच और पंच को भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी जाती है.
पदाधिकारियों का आरोप है कि सचिव को जब ग्राम पंचायत खोलने को कहा जाता है तो वे FIR दर्ज कराने की धमकी देता है. उनका आरोप है कि ग्राम पंचायत के जितने भी प्रस्ताव पास हुए हैं, वह पूरी तरह से फर्जी हैं. कभी ग्राम पंचायत में बैठक नहीं कराया गया है. पंचायत सचिव कभी भी ग्राम पंचायत में नहीं आता है. वो सभी काम घर में ही बैठकर करते हैं.