बैकुंठपुर :14 फरवरी 1952 में बैकुंठपुर के एक मध्यम परिवार में जन्मे तीरथ गुप्ता का शुरू से ही राजनीति के प्रति विशेष झुकाव (Tirath Gupta of Koriya politics ) रहा. साथ ही जनसेवा शहर के विकास के बारे में तीरथ बाल्यकाल से ही चिंतित रहते थे. तीरथ गुप्ता की शिक्षा बैकुंठपुर के रामानुज प्रताप सिंहदेव हाईस्कूल में हुई. उसके बाद उन्होंने एमकॉम करने के लिए चिरमिरी के लाहिरी कॉलेज में अपना दाखिला लिया. खेल के प्रति विशेष रूचि के कारण फुटबाल में उनकी बड़ी रूचि थी. अच्छा खिलाड़ी होने के कारण एसईसीएल में उन्हें कॉलिरी में नौकरी भी मिली. लेकिन राजनीति में विशेष रूचि होने के कारण उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.उसके बाद छात्र जीवन से राजनीति में विशेष रूचि दो बार नगर पालिका के अध्यक्ष एक बार नगरपालिका के उपाध्यक्ष साथ ही दो बार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष की कमान संभाली.
कोरिया की राजनीति के चाणक्य तीरथ गुप्ता की पुण्यतिथि - तीरथ गुप्ता की पुण्यतिथि
कोरिया जिले में राजनीति की बात हो और एक शख्स का नाम ना आए.तो राजनीति की बात अधूरी रह जाती है. इस व्यक्ति के कारण आज बैकुंठपुर को विकास के रास्ते पर चलाया जा रहा है.ये इनकी उपलब्धि ही है कि आज वो हमारे बीच में नहीं हैं.लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों को जिले में रहने वाला हर एक व्यक्ति याद करता है. इस शख्स का नाम था तीरथ गुप्ता.koriya latest news
कोरिया की राजनीति के चाणक्य तीरथ गुप्ता की पुण्यतिथि
उन्होंने अपने कार्यकाल में बैकुंठपुर में कई विकास कार्य जो आज भी दिखते हैं. स्वर्गीय तीरथ गुप्ता कॉम्पलेक्स, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, मानस भवन, सांस्कृतिक भवन, फव्वारा चौक इंदिरा गांधी पार्क ये सारे विकास कार्य उन्हीं के कार्यकाल के समय के हैं. तीरथ गुप्ता को हर खेल पसंद था. साथ ही फुटबॉल में उन्होंने महारथ हासिल की थी.
Last Updated : Oct 4, 2022, 3:49 PM IST