कोरिया: जिले के ग्राम पंचायत केल्हारी में तहसीलदार के स्टे ऑर्डर के बावजूद अवैध दुकान की छत ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया. दुकानदार ने कानून का उल्लंघन करते हुए रातों रात दुकान के छत की ढलाई (Dabang illegally occupied land of Agriculture Department in Korea) करवा ली है. मामले में कृषि विभाग को जानकारी दी गई है. बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके बाद विभाग पर इस मामले की अनदेखी करने के आरोप भी लग रहे हैं.
कृषि विभाग की है जमीन: कृषि विभाग की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर सईद वेल्डिंग वर्क्स दुकान के मालिक सईद अहमद ने अपनी दुकान खड़ी कर दी है. स्टे आर्डर के बावजूद अवैध रूप से बने छत की ढलाई करवा दी. इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग को दी गई है.
यह भी पढ़ें:कोरिया में अवैध कबाड़ सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो फरार