छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में दबंग ने कृषि विभाग की जमीन पर किया अवैध कब्जा - कोरिया न्यूज

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत केल्हारी में तहसीलदार के स्टे ऑर्डर के बावजूद दुकानदार ने कृषि विभाग की जमीन में बने अवैध दुकान की छत ढलाई का कार्य शुरू (Dabang illegally occupied land of Agriculture Department in Korea)कर दिया.

occupied land of Agriculture Department in Korea
कृषि विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा

By

Published : Aug 10, 2022, 6:23 PM IST

कोरिया: जिले के ग्राम पंचायत केल्हारी में तहसीलदार के स्टे ऑर्डर के बावजूद अवैध दुकान की छत ढलाई का कार्य शुरू कर दिया गया. दुकानदार ने कानून का उल्लंघन करते हुए रातों रात दुकान के छत की ढलाई (Dabang illegally occupied land of Agriculture Department in Korea) करवा ली है. मामले में कृषि विभाग को जानकारी दी गई है. बावजूद इसके आरोपी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके बाद विभाग पर इस मामले की अनदेखी करने के आरोप भी लग रहे हैं.

कृषि विभाग की है जमीन: कृषि विभाग की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर सईद वेल्डिंग वर्क्स दुकान के मालिक सईद अहमद ने अपनी दुकान खड़ी कर दी है. स्टे आर्डर के बावजूद अवैध रूप से बने छत की ढलाई करवा दी. इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग को दी गई है.

यह भी पढ़ें:कोरिया में अवैध कबाड़ सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अधिकारी क्या कह रहे: जब कृषि विकास अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा "राजस्व विभाग एवं अपने वरिष्ट अधिकारियों को सूचना दे दी गई है." वहीं तहसीलदार का कहना है कि "कृषि विभाग अपनी जमीन की बाउंड्री नहीं बनवा रहा है, जिसके कारण अतिक्रमण हो रहा है." स्टे आर्डर के सवाल पर उन्होंने कहा "थाने को जानकारी दी गई है. आगे की कार्रवाई थाने से होगी.

कृषिविभाग पर अनदेखी के लगे आरोप:जब प्रशासन को पता है कि अतिक्रमण हुआ है. फिर भी कार्रवाई में हाथ पैर क्यों फूल रहे हैं. इसमें कहीं ना कहीं उनकी भी संलिप्तता साफ दिखाई दे रही है. हर विभाग के अपने अपने जवाब हैं, आखिर संबंधित विभाग अतिक्रमण पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है. यह अभी तक प्रश्न चिन्ह बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details