कोरिया: कोरोना काल में सभी लोग परेशान हैं. कई लोगों के रोजगार पर प्रभाव पड़ा है. कई ने अपनों को खो दिया है. हर सेक्टर मंदी से जूझ रहा है. लेकिन इस बीच आती सकारात्मक खबरें मन को सुकून देती हैं. विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का मेडिकल टीम ने शुक्रवार की रात सफलतापूर्वक प्रसव कराया. कोरोना अस्पताल में किलकारी गुंजी है. चुनौतीपूर्ण माहौल में डाक्टरों की टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया है.
जगदलपुर में कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
कोरोना मरीजों की देखभाल में लगा स्टाफ
कलेक्टर एसएन राठौर ने शिशुवती माता को बधाई दी है. कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा कर हौसला बढ़ाया है. जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार जारी है. मरीजों के इलाज करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी उचित सुविधाएं मुहैया करवाई है. कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है.
अधिकारी ने की मेडिकल टीम की तारीफ
कोरिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने मेडिकल टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम तत्परता और समर्पण के साथ काम कर रही है. कोविड हॉस्पिटल प्रबंधक डॉक्टर अमरदीप जयसवाल ने बताया कि ग्राम चिरगुड़ा की निवासी कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का मेडिकल टीम ने शुक्रवार की रात को सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नर्स जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है.