छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भष्टाचार की भेंट चढ़ा 27 लाख का SLRM सेंटर, पहली बारिश में फिर गिरी दीवार

खोंगापानी नगर पंचायत में लगभग 27 लाख रुपए की लागत से SLRM सेंटर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से भष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार

By

Published : Jul 15, 2019, 6:38 PM IST

कोरिया: जिले के खोंगापानी नगर पंचायत के SLRM सेंटर की दीवार एक बार फिर टूट कर गिर गई है. ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी इस दीवार में भ्रष्टाचार की झलक दिखी थी, जो भवन के निर्माण होने के दो माह बाद टूटकर गिर गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल जांच की बात कहकर भूल जाते हैं.

पहली ही बारिश में गिर गई SLRM सेंटर की दीवार

बता दें कि खोंगापानी नगर पंचायत में लगभग 27 लाख रुपए की लागत से SLRM सेंटर बनाया गया था, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से इसका घटिया निर्माण हुआ.

पहली बारिश में गिरी दूसरी दीवार
दीवार गिरने के बाद अधिकारियों ने इसे दोबारा बनाया था, लेकिन पहली ही बारिश में दूसरी साइड की भी दीवार गिर गई. इतना ही नहीं भवन की दीवार के लिए न तो पिलर बने हैं और न ही रॉड डाला गया है.

पढ़ें: कोरिया: मरीज की गली में खुद पहुंचेगा अस्पताल, आसान होगा इलाज

अधिकारी झाड़ रहे पल्ला
मामले में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम से बातचीत की गई, तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details