कोरिया: लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण बैंड बाजा वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें इस दौरान आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. क्योंकी शादी विवाह के कार्यक्रमों के साथ अन्य आयोजनों को धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बैंड बाजा भी शादी कार्यक्रमों में फिलहाल नहीं बजाया जा सकता.
इनसे सीखिए: कवर्धा में बिना बैंड-बाजा 4 बाराती लेकर दुल्हनिया लाने गया दूल्हा
बंशोर समाज के हालात खराब
बैंडबाजा वाले कोरोना काल से पहले शादी, विवाह, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बैंडबाजा बजा कर जीविकोपार्जन करते थे. वर्तमान परिस्थितियों में संभव नहीं है. बंशोर समाज को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. बंशोर समाज ने कहा है कि पूर्व में समाज के लोग बांस की टोकनी और अन्य सामग्री बनाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर लेते थे, लेकिन बांस की सामग्री की जगह आधुनिक वस्तुओं ने ले ली है. जिससे यह व्यवसाय लगभग समाप्त हो गया है.