कोरिया: जिले के इकलौते नगर निगम चिरमिरी में आखिरकार कांग्रेस ने बाजी मार ली है. यहां से कांग्रेस की कंचन जायसवाल महापौर और गायत्री बिरहा सभापति निर्वाचित हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी के महापौर चुनाव में प्रत्याशी न उतारे जाने की वजह से कांग्रेस के महापौर और सभापति दोनों निर्विरोध चुने गए. मेयर कंचन जायसवाल ने चिरमिरी की जनता और अपने पति, विधायक विनय जायसवाल का आभार जताया है.
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद ही मेयर पद को लेकर काफी घमासान मचा हुआ था. लेकिन कही न कही बीजेपी को चिरमिरी नगर पालिका निगम में भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा था. जिसे देखते हुए भाजपा ने चिरमिरी में अपना प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया.
पढ़ें :एजाज ढेबर बने रायपुर के मेयर, कहा- राजधानी को दूंगा विकास के नए आयाम
जिसकी वजह से कांग्रेस निर्विरोध तरीके से अपना मेयर बनाने में सफल रही. बता दें कि 40 सीट वाली नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस के 24 पार्षद जीत कर आए थे. बाद में एक निर्दलीय पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने से पार्षदों की संख्या 25 हो गई थी. जिसके बाद से कांग्रेस का ही मेयर बनना तय माना जा रहा था.
इनकी थी दावेदारी