कोरिया:जिले में कांग्रेस नेताओं की मनमानी सामने आई. कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं के निधन के बाद भी युवक कांग्रेस ने नगरपालिका के सांस्कृतिक भवन में बगैर अनुमति के युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. भवन का किराया भी नगर निगम को नहीं दिया. यह कार्यक्रम कोरोना की गाइडलाइन को ताक पर रखकर आयोजित की गई थी.
इस कार्यक्रम की अनुमति न ही स्थानीय प्रशासन से ली गई, न ही कार्यक्रम के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया. कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे और एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और स्थानीय विधायक विनय जायसवाल उपस्थित रहे.
सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम आयोजित करने के नियम
- नगरपालिका का सांस्कृतिक भवन किसी भी आयोजन के लिए 11 हजार रुपये के शुल्क पर एक दिन के लिए दिया जाता है.
- कोरोनाकाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए एसडीएम से अनुमति आवश्यक है.
- अनुमति मिलने के बाद नगरपालिका कार्यालय में आयोजक के नाम से 11 हजार रुपये की रसीद काटी जाती है.
प्रसाद वितरण की है मनाही
कोरोना गाइड लाइन के तहत अभी मंदिरों में प्रसाद वितरण पर रोक है, लेकिन युवक कांग्रेस ने आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया. इस दौरान न तो कार्यकर्ताओं ने मास्क पहने थे, न ही ग्लब्स लगाया था.
पढ़ें :कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे पीएल पुनिया: सीएम