छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बिना परमिशन के युवा संवाद कार्यक्रम! कोरोना की गाइडलाइन भी भूले कांग्रेस कार्यकर्ता - manendragarh news

कांग्रेस नेताओं ने मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के सांस्कृतिक भवन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. बिना परमिशन के हुए इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी की किसी भी गाइ़़डलाइन का पालन नहीं किया गया.

Congress youth conversation program organized without permission in manendragarh
युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Nov 25, 2020, 9:48 PM IST

कोरिया:जिले में कांग्रेस नेताओं की मनमानी सामने आई. कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं के निधन के बाद भी युवक कांग्रेस ने नगरपालिका के सांस्कृतिक भवन में बगैर अनुमति के युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. भवन का किराया भी नगर निगम को नहीं दिया. यह कार्यक्रम कोरोना की गाइडलाइन को ताक पर रखकर आयोजित की गई थी.

युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

इस कार्यक्रम की अनुमति न ही स्थानीय प्रशासन से ली गई, न ही कार्यक्रम के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया. कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे और एआईसीसी सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और स्थानीय विधायक विनय जायसवाल उपस्थित रहे.

सांस्कृतिक भवन में कार्यक्रम आयोजित करने के नियम

  • नगरपालिका का सांस्कृतिक भवन किसी भी आयोजन के लिए 11 हजार रुपये के शुल्क पर एक दिन के लिए दिया जाता है.
  • कोरोनाकाल में किसी भी कार्यक्रम के लिए एसडीएम से अनुमति आवश्यक है.
  • अनुमति मिलने के बाद नगरपालिका कार्यालय में आयोजक के नाम से 11 हजार रुपये की रसीद काटी जाती है.


प्रसाद वितरण की है मनाही
कोरोना गाइड लाइन के तहत अभी मंदिरों में प्रसाद वितरण पर रोक है, लेकिन युवक कांग्रेस ने आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया. इस दौरान न तो कार्यकर्ताओं ने मास्क पहने थे, न ही ग्लब्स लगाया था.

पढ़ें :कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे पीएल पुनिया: सीएम

CMO ने अनुमति नहीं लेने की कही बात

मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका सीएमओ का कहना है कि नगरपालिका से किसी प्रकार की न तो अनुमति ली गई, न ही सांस्कृतिक भवन को लेने के लिए रसीद कटाई गई. नगरपालिका से सांस्कृतिक भवन की चाभी नहीं ली गई. प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष का कहना था कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

अहमद पटेल की मृत्यु कोरोना से हुई

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की मृत्यु कोरोना से हो गई. इसके बाद भी युवा कांग्रेसियों ने कार्यक्रम आयोजित किया, जबकि पार्टी के सीनियर लीडर के निधन पर कांग्रेस ने देशभर में अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे. वहीं कोरिया के मनेंद्रगढ़ में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां कोरोना महामारी से बचाव के लिए किसी भी तरह सावधानी नहीं बरती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details