एमसीबी: एमसीबील के भरतपुर ब्लॉक में करीब 300 से अधिक ग्रामीण बच्चों को फर्जी डिग्री बांटने का मामला (Computer academy distributed fake degrees) सामने आया है. आरोपियों द्वारा ग्रामीण बच्चों को झांसा देकर फर्जी 10वीं-12वीं की अंकसूची और कम्प्यूटर डिग्री (डिप्लोमा) बांटा गया है. मामले में एसडीएम दफ्तर और थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. Bharatpur crime news
एमसीबी के भरतपुर में ग्रामीण बच्चों को बांटी फर्जी डिग्री, मामला दर्ज
Bharatpur crime news एमसीबी के भरतपुर ब्लॉक में ग्रामीण बच्चों को फर्जी डिग्री बांटने का मामला सामने आया है. आरोपियों द्वारा ग्रामीण बच्चों को झांसा देकर फर्जी अंकसूची और डिग्री बांटी गई है. मामले में एसडीएम दफ्तर और थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.
यह भी पढ़ें:एमसीबी में अवैध रूप से बने मकान को ग्रामीणों ने तोड़ा, 11 आरोपी गिरफ्तार
अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड की अंकसूची बांटी: कम्प्यूटर एकेडमी संचालक ने पैसा लेकर भरतपुर ब्लॉक के भोलेभाले बच्चों को अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड की 10वीं-12वीं की अंकसूची बांटी है. जबकि अखिल भारतीय हरियाणा बोर्ड नाम से हरियाणा राज्य में संचालित नहीं है। ठगे गए बच्चे 10वीं-12वीं की अंकसूची लेकर रोजगार कार्यालय पंजीयन कराने गए तो अमान्य कर दिया गया। जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चे काफी परेशान हैं।अगर कोई भी संस्था झांसा देकर दूसरे राज्य के फर्जी बोर्ड की 10वीं-12वीं की अंकसूची बांट रही है. तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।