कोरिया:जिले की जनपद पंचायत बैकुंठपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी को हटाने की मांग का मामला उलझता जा रहा है. डिप्टी कलेक्टर और सीईओ विनय कश्यप अभी यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं. जिन्हें हटाए जाने की मांग (demand for removal of Baikunthpur CEO) की जा रही है. यह मामला अब राजधानी तक जा पहुंचा है.
बैकुंठपुर सीईओ को हटाने की मांग मंत्री ताम्रध्वज साहू के समक्ष रखी मांग: दो दिन पहले ही रायपुर में जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह और उपाध्यक्ष आशा साहू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की. इस दौरान सीईओ को हटाए जाने की मांग की गई है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह है. जो जनपद पंचायत में महज तीन महीने में ही सीईओ को हटाने की मांग होने लगी है.
यह भी पढ़ें:कोरिया के उजियारपुर सरकारी स्कूल में आठ बच्चों को चिकन पॉक्स
जनप्रतिनिधि हुए एकजुट: डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप अभी यहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर हैं. जिन पर गलत व्यवहार और सही तरीके से काम नहीं करने का आरोप लगा है. कलेक्टर से लेकर कमिश्नर और प्रभारी मंत्री तक शिकायत कर सीईओ को हटाने की मांग की जा रही है. इस मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ कई जनपद सदस्य और सरपंच भी एकजुट हो गये हैं.
सीईओ को हटाने की मांग पर मतभेज: इस जनपद पंचायत में चार साल में नौ मुख्य कार्यपालन अधिकारी हटाए जा चुके हैं. पच्चीस सदस्यों वाली जनपद पंचायत में आधे जनपद सदस्यों की कुछ महीने पहले पदस्थ हुए सीईओ विनय कश्यप को हटाने की मांग है. दूसरी ओर कुछ जनपद सदस्य उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बता रहे हैं. कुड़ेली के जनपद सदस्य कमलकांत साहू का कहना है कि "विनय कश्यप बढ़िया काम कर रहे हैं. इस तरह सीईओ को हटाए जाने से काम प्रभावित होता है." सीईओ विनय कश्यप अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बता रहे हैं. साथ ही शासन के नियम अनुसार काम करने की बात कह रहे हैं.