छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ में आद्योगिक विकास की संभावना तलाश रहा वाणिज्य-उद्योग विभाग - आद्योगिक विकास

कोरिया जिले में औद्योगिक विकास की कमी से लगातार यहां की आबादी घटती जा रही है. सरकार ने अब यहां 35 प्लॉट तैयार कर उद्योग स्थापित करने की तैयारी कर रही है.

वाणिज्य-उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ

By

Published : Aug 21, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 8:15 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को तलाशने वाणिज्य-उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने परसगढ़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया. यहां उद्योगों के विकास के लिए 35 प्लॉट बनाए गए हैं जो दिसंबर तक पूर्ण विकसित हो जाएंगें.

वाणिज्य-उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ

उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की. प्रमुख सचिव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र की आबादी कम हो रही है क्योकि यहां उद्योगों का विकास नहीं हो पाया है. ऐसे में यहां पर उद्योगों की संभावनाओं पर काम किया जाएगा. नए उद्योग लगने से ही क्षेत्र का विकास होगा और स्थायित्व बढ़ेगा. साथ ही पलायन भी रुकेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

परसगडी में छोटे उद्योगों के लिए जमीन निर्धारित की गई है. इसके पूर्व में भी जमीनों का आबंटन किया गया है. उन्हें जानकारी मिली है कि चैनपुर के पास और शासकीय भूमि है उसके विकास के लिए भी जानकारी जुटाई जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details