कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने एसपी त्रिलोक बंसल के साथ बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्थलों का दौरा किया. राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरीय निकाय में कृष्ण कुंज तैयार करने चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण (Collector inspected of land marked for Krishna Kunj in Korea)किया. साथ ही एसडीएम बैकुंठपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए. शासन के निर्देशानुसार दोनों नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज तैयार किये जा रहे हैं.
क्या है कृष्ण कुंज: छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में ’कृष्ण कुंज’ विकसित (Krishna Kunj in Korea) किये जाएंगे. कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी वृक्षों का रोपण किया जाएगा. आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में ’कृष्ण कुंज’ के लिए चिन्हित स्थल पर वृक्षारोपण प्रारंभ किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:जांजगीर के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर प्रशासन सख्त
स्कूल का किया औचक निरीक्षण:कलेक्टर ने शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल नगर का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की. इस दौरान उन्होंने कक्षा 11वीं के कृषि संकाय के बच्चों से बात कर पढ़ाई पर चर्चा (Collector inspected school in korea) की. कलेक्टर स्वयं छात्र-छात्राओं के साथ बैठे और बच्चों ने समकोण त्रिभुज का गणित पढ़ाया. कलेक्टर ने बच्चों से अच्छे से पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी.
सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा:कलेक्टर ने नगर तिहाई पारा से रटंगा टेमरापारा 2.3 किमी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण(Collector inspected road construction in korea) किया. उन्होंने कहा कि, "समय सीमा में कार्य पूर्ण करें. समय वृद्धि नहीं दी जायेगी और लापरवाही पर पेनल्टी की कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान एसडीएम बैकुंठपुर एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.